Corona Active Patient Increase In Gurugram Of Haryana| गुरुग्राम में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन

2022-04-12 6

#Gurugram #Haryana #CoronaVirus #Covid19 #CaseIncrease
देशभर में Corona एक बार फिर Tension बढ़ा रहा है। पूरे देश में Covid -19 मामले एक बार फिर से Increase होने लगे हैं। वहीं Cyber City Gurugram में भी Tension बढ़ गई है। बीते दिनों से Gurgaon में भी Corona के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। Haryana में Monday को Corona के 54 मरीज सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा मरीज गुरूग्राम से सामने आए हैं। सोमवार को साइबर सिटी में 46 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। हालांकि इसके साथ 50 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 314 है।

Videos similaires